UPTET की तैयारी कैसे करें?



जैसा की आप सब को मालूम है UPTET परीक्षा की तिथि 04 नवंबर है, ऐसे में हमारे पास लगभग 1 महिना बचा है, तैयारी के लिए. इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे की कैसे हम UPTET की तैयारी इतने दिन में कर सकते हैं.
सबसे पहले हम परीक्षा के पैटर्न को समझते हैं. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है. इसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर वैसे लोगों के लिए जो क्लास 1 से 5 तक के शिक्षक के लिए अप्लाई किये हैं, दूसरा पेपर 6 से 8 तक के शिक्षक के लिए. दोनों पेपर में 150 सवाल होंगे, 150 मार्क्स के लिए.

तो चलिए देखते हैं UPTET पेपर-I का सिलेबस:

विषय
 कुल सवाल
 कुल अंक
 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
 30
 30
 भाषा-I(हिन्दी)
 30
30 
 भाषा-II(इंग्लिश,उर्दू और संस्कृत में से कोई   एक)
 30
30 
 गणित
 30
30 
 पर्यावरण अध्ययन
 30
30 

UPTET पेपर-II का सिलेबस कुछ इस प्रकार है:

विषय
 कुल सवाल
 कुल अंक
 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
 30
 30
 भाषा-I(हिन्दी)
 30
30 
 भाषा-II(इंग्लिश,उर्दू और संस्कृत में से कोई एक)
 30
30 
 1. गणित और विज्ञान 2. सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान
 60
60 

सिलेबस तो हमें पता चल गया, चलिए अब बात करते हैं की तैयारी कैसे करें. तैयारी के लिए सबसे पहले चाहिए किताबें. दूकान पे बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं ऐसे में कौन सी किताब सबसे अच्छी है ये निर्णय करना बहुत कठिन है. हमने सभी विषय के लिए कुछ अच्छी किताबें चुनी हैं:

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र:इसके लिए आप अरिहन्त पब्लिकेशन की बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र चुन सकते हैं. इस किताब को प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें. इस किताब में 1200 से ज्यादा MCQ हैं जो की आपकी तैयारी में काफी लाभकारी है.






हिन्दी: हिन्दी पेपर-I और पेपर II के लिए आप अरिहन्त पब्लिकेशन की "हिन्दी भाषा" चुन सकते हैं. यह किताब अलग अलग सेक्शन में है जिससे की आप आसानी से तैयारी कर सकते हैं. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी है. आप इस किताब को यहां से ले सकते हैं.



अगर आपकी दूसरी भाषा संस्कृत है तो आप अरिहन्त पब्लिकेशन की किताब से तैयारी कर सकते हैं.



गणित: गणित के लिए हनीत गाँधी की किताब अच्छी है, हालाँकि ये किताब English में है. इस किताब के लिए आप यहां क्लिक करें.


पेपर-II के लिए आप अरिहन्त पब्लिकेशन की किताब से तैयारी कर सकते हैं.




पर्यावरण अध्ययन : पर्यावरण अध्ययन की तैयारी आप प्रतियोगिता साहित्य की किताब से कर सकते हैं. यह किताब amazon पे उपलब्ध हैं. इस किताब को प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक पे क्लिक कर सकते हैं.




सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान: इसकी तैयारीआप उपकार पब्लिकेशन की किताब से कर सकते हैं.



अगर आपके पास और भी कोई किताब है तो आप उससे भी तैयारी कर सकते हैं. ऊपर दिए गये किताब सिर्फ हमारी तरफ से एक सुझाव थे. इनके अलावा आप प्रैक्टिस सेट भी खरीद सकते हैं.




                         

अब बात करते हैं तैयारी की. UPTET की तैयारी के लिए कम से कम 5 घंटा की तैयारी रोजाना जरुरी है क्यूंकि अब लगभग 1 महिना ही बचा है. आप अपनी सुविधा के अनुसार हर विषय की तैयारी का समय निर्धारित कर सकते हैं. एक घंटे रोज आप बाल विकास पे ध्यान दें, एक घंटे बाकी सभी विषय को पढ़े. अपनी आसानी के लिए एक टाइम टेबल बना लें और रोज कौन सा टॉपिक पढना है उसे लिंक ले, और कोशिश करें की आप अपना टाइम टेबल सख्ती से फॉलो करते हैं. बाल विकास और शिक्षा शास्त्र पे ज्यादा ध्यान दें जिससे की आपके अंतिम अंक में ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी हो. इसके अलावा अंतिम के एक हफ्ते दुहराने और प्रैक्टिस सेट की तैयारी के लिए सुरक्षित रखे.

कुछ और महत्वपूर्ण सुझाव:

  1. सबसे पहली बात dedication. UPTET की तैयारी के लिए सबसे जरुरी है dedication, क्यूंकि आपको बहुत सारा सिलेबस कवर करना है और समय कम है,
  2. एक अलग नोटबुक बनाए और उसमे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लिखे, इससे आपको दुहराने में आसानी होगी.
  3. कोशिश करें की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट आप सोल्व करें, इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा हॉल में समय की बचत होगी.
  4. अंतिम एक हफ्ते आप दुहराने और प्रैक्टिस सेट की तैयारी के लिए सुरक्षित रखे.
  5. पिछले वर्ष के पेपर्स को आप ज्यादा से ज्यादा हल करें.

तो ये थे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जो की आप अपना सकते हैं UPTET की तैयारी के लिए.

                         

धन्यवाद्

PS- Image credit Amazon and respective sellers.


Comments

Popular posts from this blog

Impotant Books for Navy SSR

All about NIACL AO(Syllabus,Books,Selection Process)

All About IIT JAM Biological Sciences